आशा कार्यकर्ताओं ने सीएम का रोका काफिला, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की

ग्वालियर। ग्वालियर में आज अंबेडकर महाकुंभ कार्यक्रम के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया।सीएम शिवराज सिंह चौहान का भाषण समाप्त होने के बाद सभी आशा कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का काफिला खेलने के लिए खड़ी हो गई। उसके बाद सभी आज करता है सीएम शिवराज सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाने लगी मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच आशा कार्यकर्ता और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर हाथापाई झड़प हुई। आशा कार्यकर्ताओं की मांग पूरी ना होने के कारण लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है।

 

दरअसल आज ग्वालियर में अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन हुआ। और इस आयोजन में बीजेपी के द्वारा एक लाख से अधिक दलित वर्ग के लोगों को बुलाने का दावा किया गया।इस अंबेडकर महाकुंभ में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित ग्वालियर चंबल अंचल के सभी बीजेपी के मंत्री और नेता शामिल हुए।जब सीएम शिवराज सिंह चौहान का भाषण समाप्त हुआ तो उसके बाद सभी आशा कार्यकर्ता हैं उनके काफिले को रोकने के लिए रास्ते में आ गई और जमकर नारेबाजी करने लगी।

 

 

दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुकी और लगातार वह अपने की तरफ बढ़ रही थी उसके बाद पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की। लेकिन लगातार आशा कार्यकर्ताओं के बढ़ते विरोध को देखकर पुलिसकर्मियों ने तत्काल रस्सा डालकर उन्हें रोक दिया।थोड़ी देर बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान का काफिला आया और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गाड़ी में उतर कर उनकी मांगों को सुना और आवेदन लेकर वहां से रवाना हो गये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!