Home प्रदेश इंदौर CNG और PNG की कीमतें में इतने रुपये हुए कम

CNG और PNG की कीमतें में इतने रुपये हुए कम

इंदौर। रविवार से इंदौर में भी सीएनजी व पीएनजी की दरों में पांच रुपये की कमी की गई। एसोसिएशन आफ इंडस्ट्री ने जिला प्रशासन को इस संबंध में शिकायत की थी। कलेक्टर के हस्तेक्षप के बाद अवंतिका गैस लिमिटेड ने अपनी सीएनजी के दामों में 5.5 रुपये प्रति किलो की कमी की है। अब शहर में लगभग 50 रुपये प्रति किलो में सीएनजी गैस मिल पाएगी।

 

 

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा सीएनजी व पीएनजी की दरों में 5 से 8 रुपये की कटौती के बाद अभी तक दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरू जैसे शहरों में इस सप्ताह में दरों में कटौती हो चुकी थी लेकिन इंदौर में इसका असर नहीं दिख रहा था। रविवार को नईदुनिया ने इस संंबंध में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसका असर यह हुआ कि कलेक्टर ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अवंतिका गैस लिमिटेड कंपनी को गैस की दरे कम करने के निर्देश दिए। एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज द्वारा अब गैस पर लगने वाले 14 प्रतिशत वैट दर को कम करने का प्रस्ताव राज्य शासन को भी देगा। गौरतलब है कि अभी अन्य राज्यों में वैट की दरे बहुत अत्यधिक कम है|

error: Content is protected !!
Exit mobile version