तीन साल के बच्चे को कोचिंग संचालक ने बुरी तरह पीटा

मुरैना। मुरैना जिले से दिल को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ट्यूशन पढ़ने गई तीन साल की बच्ची को कोचिंग संचालक ने जमकर पीट दिया। इस दौरान जब बच्ची का पिता उसे रिसीव करने कोचिंग सेंटर पहुंचा तो वह रोने लगी। उसके मुंह और होठ से खून निकल रहा था, जिसके बाद पिता ने थाने पहुंचकर संचालक के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। बता दें कि कैलारस में छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाले एक कोचिंग संचालक ने बच्ची को इतना पीटा कि उसके मुंह और कान से खून निकलने लगा। बच्ची के पिता ने जब शिक्षक से इसकी शिकायत की तो उसने पिता को भी भला-बुरा कहा। पीड़ित बच्ची के पिता ने कोचिंग संचालक की शिकायत कैलारस थाने में दर्ज कराई है।

 

जानकारी के मुताबिक, कैलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खुमानपुरा रोड पर रीझौनी नरूआ के पास रहने वाले रोहित पुत्र देवलाल जाटव की साढ़े तीन साल की बेटी साधना तीन महीने से खुमानपुरा रोड पर ही नहर के पास रहने वाले शिक्षक सतेन्द्र धाकड़ की कोचिंग पर ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी। बीते दिन रोहित अपनी बेटी साधना को कोचिंग पर छोड़कर आया और दो घण्टे बाद उसे रिसीव पहुंचा तो साधना रोती हुई मिली।

 

उसके मुंह और होठ से खून निकल रहा था। बाएं गाल पर थप्पड़ के निशान भी थे, जब रोहित ने शिक्षक सतेन्द्र से शिकायत की तो सतेन्द्र ने गालियां देते हुए रोहित के साथ भी हाथापाई कर दी। इसके बाद पीड़ित पिता कैलारस थाने पहुंचा, यहां पुलिस ने रोहित की रिपोर्ट पर शिक्षक सतेन्द्र धाकड़ के खिलाफ मारपीट, एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!