G-LDSFEPM48Y

कोयले से भरी मालगाड़ी पटरी से उत्तरी, देखे वीडियो

नर्मदापुरम। इटारसी रेलवे जंक्शन के पास यार्ड में मालगाड़ी पटरी से उतर गई। सुबह 9.30 बजे हादसा होने से यार्ड में बायपास-1 और बायपास-2 ट्रैक बंद हो गया। पैसेंजर ट्रेन के ट्रैफिक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरकर करीब 100 मीटर तक गिट्‌टी पर घिसटे। मौके पर मौजूद रेलवेकर्मियों ने दौड़कर ट्रेन रुकवाई।

 

मालगाड़ी क्रमांक 27828 खंडवा से आमला की ओर जा रही थी। यह एक कोयला गाड़ी थी। इसे एन बॉक्स भी कहा जाता है। रैक खाली थे। ट्रेन स्लो स्पीड में थी। इंजन से 29वां कोच उतर गया। ड्यूटी पर तैनात C&W स्टाफ के टेक्नीशियन प्रकाश पाल और गौरव पंथी ने यह देखा तो दौड़कर लोको पायलट से ट्रेन रुकवाई। इससे बड़ा हादसा होने से बच

घटना के तुरंत बाद रेलवे की टीम कोच को पटरी पर लाने के लिए मौके पर पहुंची और काम शुरू किया। रेलवे के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं कि यह हादसा कैसे हुआ। एडीईएन, ऑपरेटिंग, इंजीनियरिंग, सीएंडडब्ल्यू, आरपीएफ से टीमें पहुंचीं। मालगाड़ी क्रमांक 27828 खंडवा से आमला की ओर जा रही थी। यह एक कोयला गाड़ी थी। इसे एन बॉक्स भी कहा जाता है। रैक खाली थे। ट्रेन स्लो स्पीड में थी। इंजन से 29वां कोच उतर गया। ड्यूटी पर तैनात C&W स्टाफ के टेक्नीशियन प्रकाश पाल और गौरव पंथी ने यह देखा तो दौड़कर लोको पायलट से ट्रेन रुकवाई। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!