घर में निकला कोबरा, दीवार तोड़कर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा

छिंदवाड़ा। रिहायशी इलाकों में बारिश के दिनों में सांपों के घरों में घुसने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। सर्पमित्र बारिश के दिनों में सांपों को पकड़कर उन्हें जंगलों में छोड़ रहे हैं। हाल ही में नागपुर रोड स्थित मोहिन खान के मकान में कोबरा का रेस्क्यू किया गया। बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों से सांप मकान के ऊपर चढ़कर दीवार में घुस गया था। कोबरा के घर में होने के चलते पूरा परिवार दहशत में जी रहा था। जिसके बाद सर्पमित्र हेमंत गोदरे ने सांप की सूचना मिलने पर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दीवार तोड़कर कोबरा का रेस्क्यू किया गया।

 

सर्पमित्र हेमंत गोदरे ने बताया कि सांप मुबीन खान के परिजनों को दो दिन पहले अपने घर के दरवाजे के ऊपर देखा था, जिसे मारने की कोशिश की, लेकिन सांप खिड़की के सहारे दीवार में बने चूहे के बिल में घुस गया। वहीं, दोबारा जब सांप दिखाई दिया तो सर्पमित्र ने दीवार तोड़कर सांप को पकड़ा

 

मुबीन खान के घर से सर्पमित्र ने कोबरा प्रजाति के सांप को पकड़ा। कोबरा सांप काफी जहरीला होता है, जिसके काटने के कुछ मिनटों में ही व्यक्ति की मौत हो जाती है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!