इंदौर। इंदौर में एक साढ़े पांच फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू किया गया। ये ड्रेनेज के ढक्कन में बुरी तरह फंस गया था। फिलहाल कोबरा, स्नेक कैचर के घर पर है, जहां उसकी देखरेख हो रही है। ये कोबरा बेहद फुर्तीला और चालाक है।
अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पीछे एक कॉलोनी में रविवार को एक कोबरा दिखा। ये लोगों को देखकर दूर होने के लिए ड्रेनेज के ढक्कन में जाने लगा, तभी ढक्कन के अंदर फंस गया। वह न तो आगे बढ़ पा रहा था, न ही पीछे। उसकी हालत देख लोगों ने स्नेक कैचर महेंद्र श्रीवास्तव को बुलाया।
स्नेक कैचर ने ड्रेनेज के ढक्कन को बाहर निकाला तो कोबरा फन से थोड़ा नीचे के हिस्से में फंसा हुआ था। उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर कोबरा की जान बचाई। फंसने के कारण कोबरा काफी फुफकार रहा था। स्नेक कैचर ने पहले उसके मुंह पर कपड़ा डाला, ताकि वह शांत हो जाए, क्योंकि ऐसी स्थिति में सांप काफी गुस्से में होते और हमला करते हैं। कोबरा के शांत होने पर उन्होंने उसे पकड़ा और धीरे-धीरे बाहर निकाला। इसमें करीब सवा घंटे का वक्त लगा। लोगों ने कोबरा को दूर छोड़ने का कहा मगर जब महेंद्र ने उसकी हालत देखी तो उन्हें पता चला कि फंसने से कोबरा घायल हो गया, इसलिए वे उसे अपने साथ घर ले आए।
Recent Comments