जबलपुर। जबलपुर में एक शादी वाले घर में कॉफी मशीन में ब्लास्ट हो गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई। हादसे में 10 वर्षीय बालिका सहित दो झुलस गए। मासूम की हालत गंभीर है। हादसे की वजह प्रेशर न निकलना बताया जा रहा है। खमरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार खमरिया टीआई निरूपा पांडे के मुताबिक रिठौरी गांव में सीताराम बंजारा के घर सिवनी से बरात आई थी। सीताराम ने बरातियों के स्वागत के लिए कॉफी का इंतजाम कर रखा था। गुरुवार 25 नवंबर की रात 11 बजे के लगभग बरातियों और घरातियों के लिए कॉफी तैयार की जा रही थी। इसी दौरान अचानक जोरदार विस्फोट से लोग सन्न रह गए।
कॉफी मशीन दो टुकड़ों में बंट गई थी। पास में ही घंसौर सिवनी निवासी गोपाल बंजारा (40) और उसी गांव की रहने वाली अंशिका (10) झुलसे हालत में पड़े थे। एक मामूली रूप से झुलसा था। जब तक लोग मदद को दौड़ते और 108 बुलाते, गोपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अंशिका को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे के समय कॉफी मशीन के पास अन्य लोग भी खड़े थे, लेकिन वे बच गए। टीआई निरूपा पांडे के मुताबिक कैटर्स की लापरवाही के कारण हादसा होना पाए जाने पर संचालक अखिलेश चौधरी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।