इंदौर। मध्यप्रदेश में कुछ दिनों पहले तक गर्मी महसूस कर रहे लोगों को अचानक लौटी ठंड ने चौंका दिया है। शीत लहर के चलते प्रदेशभर में फिर से ठिठुरन बढ़ गई है। गुरुवार सुबह से तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है, और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
तापमान में गिरावट जारी
– बुधवार दिन का तापमान 5 डिग्री कम होकर 25.4°C पहुंच गया, जबकि रात का तापमान 2 डिग्री गिरकर13.8°C हो गया।
– गुरुवार दिन का तापमान और 2 डिग्री घटकर23.5°C हो गया, वहीं रात का तापमान 0.4 डिग्री और गिरकर 13.4°C पर आ गया।
शीत लहर का असर, फिर निकले गर्म कपड़े
दिन में धूप के बावजूद ठंडक बनी रही, और लोग सुबह-शाम ठिठुरते नजर आए। बीते दो दिनों से तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे लोग फिर से गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर हो गए।
MP में एक साथ तीन मौसम
फरवरी के पहले 6 दिनों में मध्यप्रदेश में तीन तरह के मौसम देखने को मिले—
1. सुबह और रात में हल्की ठंड
2. दिन में बढ़ती गर्मी
3. उत्तरी क्षेत्रों में हल्की बारिश
पिछले तीन दिनों में ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में आंधी और बूंदाबांदी दर्ज की गई, जबकि बाकी इलाकों में मौसम साफ रहा।
अगले कुछ दिनों में और गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में तापमान 2-3 डिग्री और गिर सकता है। कुछ शहरों में रात का तापमान फिर से 10°C से नीचे जा सकता है।
10 जिलों में बारिश का अलर्ट
8 फरवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने की संभावना है, जिससे 12 से 14 फरवरी के बीच प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
कैसा रहेगा मौसम अगले दो दिन
– 7-8 फरवरी दिन में तेज धूप, लेकिन सुबह-शाम हल्की ठंड।
– 8 फरवरी के बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते तापमान में गिरावट और हल्की बारिश संभव।
20 फरवरी के बाद कम होगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, 20 फरवरी के बाद ठंड का असर कम होने लगेगा और दिन-रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी।