भोपाल। मध्यप्रदेश में सर्दी का असर अब महसूस होने लगा है। राजधानी भोपाल में मंगलवार रात को सर्दी ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, वहीं ग्वालियर-चंबल अंचल में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है और इस दौरान इन क्षेत्रों में कोहरा भी घना हो गया है। साथ ही, दिन में धूप का असर भी कम हो गया है।
मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मंगलवार सुबह ग्वालियर में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी (दृश्यता) 500 से 1000 मीटर तक रह गई। रात का तापमान 3.9 डिग्री गिरकर 12.3 डिग्री तक पहुंच गया, जो सामान्य से काफी कम था। ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, निवाड़ी सहित कई अन्य स्थानों पर कोहरे का असर देखा गया।
सोमवार से मंगलवार रात के दौरान पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार और बुधवार की रात को पचमढ़ी समेत राज्य के कई अन्य जिलों में सर्दी और बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा, रविवार-सोमवार की रात की तुलना में सोमवार-मंगलवार की रात में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। भोपाल में तापमान 3.4 डिग्री गिरकर 26.6 डिग्री पर पहुंचा, जबकि पचमढ़ी में यह 23.8 डिग्री रहा।
मध्यप्रदेश में रात के साथ दिन में भी ठंड का असर बढ़ा है। सर्द हवाओं की वजह से मंगलवार को प्रदेश भर में ठिठुरन महसूस हुई। भोपाल में दिन का तापमान 3.4 डिग्री गिरकर 26.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि पचमढ़ी में यह 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
इसी तरह बैतूल में 27 डिग्री, धार में 27.6 डिग्री, गुना में 28.6 डिग्री, ग्वालियर में 27 डिग्री, रायसेन में 26 डिग्री, रतलाम में 28.2 डिग्री, शिवपुरी में 28.2 डिग्री, उज्जैन में 28 डिग्री, दमोह में 28.5 डिग्री, जबलपुर में 28.9 डिग्री रहा। इसी प्रकार खजुराहो में 29.4 डिग्री, मंडला में 29 डिग्री, नरसिंहपुर में 28 डिग्री, नौगांव में 27.2 डिग्री, रीवा में 27.6 डिग्री, सागर-सतना में 28.2 डिग्री, सिवनी में 28 डिग्री, सीधी में 2518 डिग्री, उमरिया में 28.7 डिग्री और बालाघाट में 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।