الرئيسية प्रदेश घूसखोरी में पकड़ा गया कलेक्टर, राज्य ने दी मुकदमा चालाने की मंजूरी 

घूसखोरी में पकड़ा गया कलेक्टर, राज्य ने दी मुकदमा चालाने की मंजूरी 

स्वीकृबारां कलेक्टर रहते हुए घूसखोरी में पकड़े गए IAS इंद्रसिंह राव के खिलाफ राज्य सरकार ने आईपीसी की धाराओं में केस चलाने की अभियाेजन ति दे दी है। साथ ही पीसी एक्ट में फाइल मंजूरी के लिए केन्द्र के पास भेजी है। एसीबी ने दिसंबर 2020 में IAS इंद्रसिंह काे पेट्राेल पंप की एनओसी देने की एवज में पीए के माध्यम से 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आराेप में गिरफ्तार किया था।

इसके बाद एसीबी ने 8 फरवरी 2021 काे राज्य सरकार के पास अभियाेजन स्वीकृति के लिए फाइल भेजी थी। चार जून काे राज्य ने यह फाइल केन्द्र को भेजी है। हालांकि, राज्य से IAS नीरज के पवन की फाइल भी 4 साल से केंद्र के पास है, लेकिन अभी तक अभियाेजन स्वीकृति नहीं मिली है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version