ग्वालियर। ग्वालियर में एसएएफ मैदान पर सोमवार को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बहुत उत्साह के साथ मनाया गया। ग्वालियर में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के न आ पाने के बाद कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने SAF मैदान पर गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली। इस अवसर पर प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया। कलेक्टर ने झंडावंदन के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आज हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हमारी शान तिरंगा हर घर में फहराया जा रहा है। असली आजादी समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सबका साथ-सबका विकास को लेकर काम कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने परेड़ की सलामी ली। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस की सलामी देने के लिए कदमताल मिलाते हुए जवानों ने परेड़ मैदान में आकर मोर्चा संभाला। खिली धूप में लोगों के चेहरे भी उत्साह से खिले हुए थे। परेड मैदान में मौजूद लोग जवानों और प्रदर्शनियों को देख तालियां बजाते हुए उनका उत्साह बढ़ा रहे थे।
परेड की सलामी के बाद वंदे में था दम गाने पर स्कूली बच्चों ने अपना डांस प्रदर्शन किया। बच्चों ने डांस के साथ-साथ अपने अभिनय से देश की आजादी के नायकों को सलाम किया। बच्चों ने डांस के माध्यम से देश के आजाद होने से अभी तकी झलक का प्रदर्शन किया। इसके बाद अन्य स्कूलों के बच्चों ने कई तरह के सांस्कृतिक
पुलिस और बीएसएफ के श्वान ने दिखाया कमाल
बीएसएफ के ट्रेंड डॉग ने अपना प्रदर्शन दिखाया कि किस तरह वह दुश्मन पर टूट पड़ते हैं। यहां डॉग का प्रदर्शन किया गया कि वह किस तरह खतरे को महसूस कर अलर्ट होते हैं और दुश्मन पर अटैक करते हैं।
ग्वालियर में स्वतंत्रता दिवस का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मन सके इसके लिए शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया है और रातभर पुलिस गश्त करते हुए वाहनों की तलाशी ले रही है। पुलिस अधिकारियों ने चेकिंग को चेक किया। रात्रि गश्त पर निकले अफसर और जवानों ने शहर की सड़कों पर घूमते हुए वाहनों की तलाशी ली और गलियों में पहुंचकर चेकिंग की। बम डिस्पोजल दस्ते ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित सार्वजनिक स्थालोंं की तलाशी ली। रात 10 बजे से ही पुलिस ने शहर की नाकेबंदी कर दी और शहर की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की बारीकी से तलाशी ली जा रही थी जिससे कोई भी बदमाश शहर में प्रवेश नहीं कर सके। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 700 जवानों की तैनाती की गई है। चौराहों से लेकर तंग गलियों में पुलिस के जवान बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की तलाशी ले रहे हैं।