الرئيسيةप्रदेशकलेक्टर बोले- गोली मारोगे मुझे मारो, एसपी ने कही ये बड़ी बात

कलेक्टर बोले- गोली मारोगे मुझे मारो, एसपी ने कही ये बड़ी बात

भिंड। भिंड जिले में रविवार को अस्थाई अतिक्रमण विरोधी मुहीम चलाई गई। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों और अफसरों की जमकर झुमझपटी हो गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान एक व्यक्ति ने कलेक्टर से धमकी भरे लहजे में बात की तो कलेक्टर भड़का गए। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस व्यापारियों से बार-बार गोली मारने की कहने लगे तभी एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान आए और उन्होंने उस व्यक्ति हटाते हुए पुलिस जवानों को थाने ले जाने के निर्देश दिया।

 

दरअसल आज रविवार को भिण्ड कलेक्टर एसपी नगर पालिका का अमला लेकर अचानक सदर बाजार पहुंचे और व्यापारियों के टीनशेड तोड़ने की कार्रवाई कर दी। अचानक कलेक्टर एसपी की देखरेख में की जा रही तोड़फोड़ के विरोध में व्यापारी आक्रोशित हो गए और व्यापारियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ को देख कलेक्टर सतीश कुमार अपना आपा खो बैठे और व्यापारियों से कहने लगे कि मारो मुझे गोली- मारो मुझे गोली, जबकि व्यापारी एकत्रित होकर अपनी बात रखने के लिए कलेक्टर के पास पहुंचे थे।

व्यापारियों में इस बात का भी विरोध था कि अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ़ टीनशेड तोड़े गए जबकि कई लोगों ने अपने स्थायी पक्के अतिक्रमण कर रखे थे। जिन्हें बिना कार्रवाई छोड़ दिया गया। इस तरह की दोहरी कार्रवाई का विरोध करते हुए किसी आक्रोशित व्यापारी ने जेसीबी मशीन पर पत्थर फेंक दिया। जो ड्राइवर को लगा इसके बाद तो जैसे पुलिस को खुली छूट मिल गयी खुद एसपी के सामने ही पुलिस कर्मियों ने व्यापारियों को घरों से खींच खींचकर निकाला और दुकानों के जबरदस्ती शटर बंद कर दिये। पुलिस द्वारा लाठी डंडों का उपयोग किया गया। इस तरह की अफ़रातफ़री के बाद सदर बाज़ार में धारा 144 लगा दी गयी।

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!