कलेक्टर का खिसका दिमाग, इंजीनियर में 10 जूते लगाओ

शाजापुर। शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन शनिवार को आपे से बाहर हो गए। दौरे पर निकले कलेक्टर को रोड क्वालिटी घटिया मिली। उन्होंने मौके पर ही इंजीनियरों को फटकार लगा दी। एक इंजीनियर को 10 जूते लगाकर जेल में डालने के लिए कह दिया। एक महिला इंजीनियर से बोले- क्या व्यापमं से फर्जी नौकरी लगी है। तुम्हें इंजीनियरिंग की जरा भी नॉलेज नहीं।

कलेक्टर ने शहर के कई वार्डों का निरीक्षण किया था। सीवरेज कंपनी के इंजीनियर से कहा- तुम इंजीनियर हो भी या नहीं, अर्जी-फर्जी डिग्री लेकर आ गए। तुम यहां शहर के लोगों को बेवकूफ समझते हो क्या? इसको उठाके बंद कर दो। काम नहीं कर रहा है। काम नहीं करे तो इसे 10 जूते लगाओ, यही इलाज है इसका। शहर को बर्बाद कर दिया है। इसके बाद कलेक्टर ने नगर पालिका की महिला इंजीनियर से सवाल करते हुए कहा- ‘क्या व्यापमं क्या फर्जी नौकरी लगी है? तुम्हें इंजीनियरिंग का नॉलेज भी है या नहीं।’ सड़क की देखरेख का जिम्मा महिला इंजीनियर के पास ही है

कलेक्टर यहीं नहीं रुके, एक निर्माणाधीन मकान को देखकर नाराज हुए। कहा- आधी सड़क रोक दी। जब पता चला कि परमिशन आवासीय मकान की है और दुकानें बन रही हैं तो सीएमओ से कहा- परमिशन नहीं है तो अभी तोड़ो, जेसीबी बुलाओ। सीवरेज कंपनी ने खोद डाली सड़कें, मिट्‌टी से भर दीं इस दौरान शहरवासियों ने भी समस्याओं से अवगत कराया। सीवरेज लाइन के कारण पूरे शहर की खुदाई हो चुकी है, लेकिन सीवरेज कंपनी ने कहीं भी सही ढंग से सड़कों की मरम्मत नहीं की। सड़कों के गड्ढे मिट्टी से भर दिए। इसे देखकर भी कलेक्टर भड़के।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!