الرئيسية प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव कैसे कराएं वर्चुअल सीखेंगे कलेक्टर

नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव कैसे कराएं वर्चुअल सीखेंगे कलेक्टर

Collectors

भोपाल | मध्यप्रदेश नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनाव 2021 में इस बार किस तरह नामांकन पत्र जमा कराए जाने है और आचार संहिता का पालन किस तरह कराया जाना है, कोरोना के चलते किस तरह बचाव का इंतजाम करना है यह सब जिले के कलेक्टर, रिटर्निंग ऑफिसर, एसडीएम, एडीएम और उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऑनलाइन वर्चुअल रूप से सीखेंगे। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग अपने विशेष विशेषज्ञ 22 मास्टर ट्रेनरों के जरिए 18 मार्च को सभी कलेक्टरों को प्रशिक्षण देगा। इस प्रशिक्षण के बाद कभी भी पंचायत चुनावों का एलान किया जा सकता है। 

 
राज्य निवार्चन आयोग के अधिकारिक सूत्रो के मुताबिक कल सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए यह प्रशिक्षण होगा जिसमें सभी जिलों के कलेक्टर,एसडीएम, उप जिला निर्चाचन अधिकारी एनआईसी के केन्द्रों के जरिए शामिल होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग में आयुक्त वीपी सिंह, सचिव डीवी सिंह, आईटी सेल के प्रभारी और राज्य स्तरीय 22 मास्टर ट्रेनर भी भोपाल से शामिल होंगे। सभी को बताया जाएगा कि इस बार आदर्श चुनाव आचार संहिता में किन नियमों का पालन कराना है। उल्लंघन पर किस तरह से कार्रवाई करना है। नाम निर्देशन प्रक्रिया किस तरह से आरंभ होगी। इस बार भी ऑनलाइन नामांकन जमा करने, शपथ पत्र देने का प्रावधान रहेगा। सारी रिपोर्टिंग ऑनलाइन की जाएगी। ईवीएम की व्यवस्था और अन्य प्रशिक्षण कार्य किस तरह होना है यह बताया जाएगा। हर जिले में पांच से छह लोग इस प्रशिक्षण में शामिल होंगे।
error: Content is protected !!
Exit mobile version