ग्वालियर। शहर में स्थित और देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार एबीवी ट्रिपल आईटीएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलोजी एंड मैनेजमेंट) में एम टेक कर चुकी छात्रा के साथ संस्थान के ही तत्कालीन सिक्योरिटी ऑफिसर ने नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म और तत्कालीन डायरेक्टर ने धोखाधड़ी की।
इन लोगों ने छात्रा को संस्थान में ही नौकरी दिलाने के नाम पर उसकी डिग्री भी रख ली और 3.60 लाख रुपए भी हड़प लिए। हालांकि शुरू में 5 लाख रुपए की मांग की गई थी। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर सिक्योरिटी आफिसर दिनेश कुमार दि्वेदी को हिरासत में ले लिया है। दि्वेदी तीन महीने पहले सेवानिवृत हो चुका है। मामले के दूसरे आरोपी संस्थान के डायरेक्टर रहे. एसजी देशमुख वर्तमान में आईआईटी दिल्ली में प्रोफेसर हैं।
जानकारीके अनुसार बात दे कि सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया के मुताबिक दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की शिकार हुई छात्रा ने 2015 में संस्थान से एम टेक किया था। इसके बाद वह सिक्योरिटी आफिसर दिनेश कुमार दि्वेदी के संपर्क में आई। उसने छात्रा को डायरेक्टर देशमुख से बात कर संस्थान में ही नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। छात्रा 23 जनवरी 2017 को संस्थान के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आई तो सिक्योरिटी आफिसर नौकरी की बात करने के बहाने उसे संस्थान परिसर स्थित अपने क्वार्टर पर ले गया। यहां उसने छात्रा से 3.60 लाख रुपए और उसकी डिग्री ले ली। इसके बाद उसे जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पीने को दिया। जिसे पीते ही छात्रा बेहोश हो गई। उसके बेहोश होने के बाद सिक्योरिटी आफिसर ने छात्रा के साथ ज्यादती की।