الرئيسية प्रदेश Comedian भारती सिंह ड्रग्स केस में हुई गिरफ्तार , अब मिली जमानत

Comedian भारती सिंह ड्रग्स केस में हुई गिरफ्तार , अब मिली जमानत

file photo

मुंबई। ड्रग्स केस में गिरफ्तार  Comedian रकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई में भारती के घर पर छापेमारी की थी, इस दौरान वहां से गांजा बरामद किया गया था। पूछताछ में भारती सिंह ने Drugs लेने की बात कबूल की थी। कॉमेडियन भारती सिंह को करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

इसके बाद देर रात उनके पति हर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया गया था, रव‍िवार को सबसे पहले भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया को मेडिकल और Corona test के लिए ले जाया गया और सुबह 11.30 बजे भारती और हर्ष की कोर्ट में पेशी हुई। दो ड्रग पेडलर्स के साथ भारती सिंह और उनके पति हर्ष की कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट से एनसीबी ने भारती के पति हर्ष की रिमांड मांगी थी लेकिन उसको कामयाबी नहीं मिल पाई। जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जबकि दो पेडलर्स की रिमांड NCB को मिल गई है।

कोर्ट ने Bharti Singh और उनके पति हर्ष को 4 December तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। भारती सिंह को कल्याण जेल और हर्ष को टलोजा जेल में रखा गया था। इसके बाद भारती और उनके पति हर्ष ने जिला कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने भारती सिंह और उनके पति को राहत देते हुए जमानत दे दी है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version