नई दिल्ली।आम आदमी के लिए 1 नवंबर की तारीख राहत लेकर आई है। जहां पेट्रोल और डीजल के दाम घटे हैं, वहीं कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर (19 KG) के दामों में भी 115.50 रुपए की कटौती की गई है। इस तरह 1 नवंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये, चेन्नई में 116.5 रुपये कम में मिल रहा है। हालांकि घरेलू सिलेंडर (14.2 KG) के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। घरेलू रसोई गैस की कीमत 6 जुलाई 2022 के बाद से यथावत है। बता दें, सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को दामों की समीक्षा करती हैं। पिछले कुछ महीनों से कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे हैं।
यह लगातार पांचवां महीना है जब रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। अक्टूबर के महीने में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की कटौती की थी। इससे पहले कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की गई थी। 1 अगस्त को भी कीमतों में 36 रुपये की कमी की गई थी। इससे पहले 6 जुलाई को 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8.5 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की गई थी।
दिल्ली में जहां 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,744 रुपये है, वहीं कोलकाता में उपभोक्ताओं को इसके लिए 1846 रुपये का भुगतान करना होगा। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,696 रुपये रहेगी और चेन्नई में इसकी कीमत घटकर 1893 रुपये हो गई है।
कोलकाता: 1079 रुपए प्रति सिलेंडर
दिल्ली: 1053 रुपए प्रति सिलेंडर
मुंबई: 1052.5 रुपए प्रति सिलेंडर
चेन्नई: 1068.5 रुपए प्रति सिलेंडर