G-LDSFEPM48Y

कमिश्नर की तेज रफ्तार कार से हुई भिड़ंत,2 लोग घायल

भोपाल। भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहे पर मंगलवार रात सहकारिता विभाग के डिप्टी कमिश्नर, धार की कार और वोट क्लब की तरफ से आ रही दूसरी कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों को मामूली चोट आई हैं। बताया गया कि हादसे के वक्त कार में डिप्टी कमिश्नर मौजूद नहीं थे। दोनों पक्षों ने थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह दोनों वाहनों का तेज रफ्तार होना सामने आया है।

 

पुलिस के मुताबिक, सम्राट कालोनी अशोका गार्डन में रहने वाले आयुष जैन मंगलवार रात परिवार के साथ बोट क्लब घूमकर कार से अपने घर जा रहे थे। रात करीब साढ़े दस बजे वह पॉलिटेक्निक चौराहे के पास पहुंचे ही थे तभी रवीन्द्र भवन की तरफ से आ रही डिप्टी कमिश्नर की कार से उनकी कार में भिड़ंत हो गई। आमने-सामने की भिड़ंत होने से कार के एयरबैग खुल गए। आयुष जैन की कार में सवार उनके परिजनों को मामूली चोट आई हैं। उनकी गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस ने उक्त मामले में आयुष जैन की शिकायत पर डिप्टी कमिश्नर की कार चला रहे मांगीलाल यादव पर प्रकरण दर्ज किया है। वहीं मांगीलाल यादव की शिकायत पर आयुष जैन पर प्रकरण दर्ज किया है। बताया गया कि आयुष व्यापारी हैं।

 

जानकारी के अनुसार बात दे जिस कार की प्लेट में डिप्टी कमिश्नर लिखा है वह कार सीईओ जिला सहकारिता केन्द्रीय बैंक मर्यादित के नाम से रजिस्टर्ड है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन धार परिवहन विभाग से हुआ है। कार मांगीलाल यादव चला रहा था। मांगीलाल ने बताया कि वह साहब को ट्रेनिंग के लिए भोपाल लेकर आया हुआ। हादसे में उसकी गलती नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!