देश। मोबाइल गेमिंग ऐप PUBG के आदी बन चुके, एक किशोर ने पिता के गेम खेलने पर डांटने के बाद आत्महत्या कर ली। यह घटना गुजरात के आनंद जिले में हुई। जहां उमरेठ तालुका के सुरेली गांव में 16 साल के एक लड़के ने 31 अगस्त को कीटनाशक खाकर जान दे दी। लड़के के पिता ने बताया कि वह शिक्षक हैं, कुछ दिन पहले ही PUBG खेलने के लिए उन्होंने बेटे को फटकार लगाई थी। उमरेठ थाना के उपनिरीक्षक पीके सोधा ने बताया कि, ‘लड़के के पिता ने कुछ दिन पहले ज्यादा गेम खेलने के कारण अपने बेटे का फ़ोन छीन लिया था, जिसके बाद उसने यह घातक कदम उठाया। लड़के को आनंद सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
शव के पोस्टमार्टम के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। भारत ने पबजी समेत 118 ऐप बैन किए हैं। मालूम हो कि 3 सितम्बर को केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पबजी सहित चीनी के 118 ऐप्स को भारत में बैन कर दिया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इन सभी ऐप्स की सूची भी जारी की है। इस प्रतिबंध के पीछे मुख्य रूप से देश की सुरक्षा का कारण बताया गया है। देशभर में अभिभावक जहां PUBG पर बैन से खुश हैं, वहीं पबजी को आदत बना चुके बच्चे निराश हैं।
Recent Comments