18.1 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

WHO ने बताया आम लोगों को करना होगा वैक्सीन का इंतज़ार, कब मिलेगी कोरोना वायरस की वैक्सीन…   

Must read

इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है और इस समय सभी को कोरोना की वैक्सीन का इंतजार है। वैसे तो तीन कोरोना वैक्सीनों का इंसानों पर ट्रायल चल रहा है। जीनमें से कुछ के परिणाम अब तक पॉजिटिव रहे हैं। लेकिन इस पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक आम लोगों को वैक्सीन नहीं मिल पाएगी। 

दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैक्सीन को 2021 से पहले इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। क्योंकि फिलहाल सभी वैक्सीन्स के ट्रायल शुरू हुए हैं और इनके आखिरी चरणों की टेस्टिंग बाकी है। जब तक आखिरी चरण की टेस्टिंग नहीं होगी तब तक पता नहीं चल पाएगा की वैक्सीन काम कर रही है या नहीं। 

WHO ने कहा – अगले साल मिल सकती है वैक्सीन 

World Health Organisation (WHO) के हेल्थ इर्जेंसी प्रोग्राम के हेड डॉ. माइक रायन  एक ऑनलाइन लाइव सेशन के दौरान यह बताया कि, हम अच्छी प्रोग्रेस कर रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर से देखा जाए तो अगले साल के शुरुआती दिनों में मिलना शुरू होगी।  इसके अलावा रायन ने कहा वैक्सीन सभी लोगों के लिए होती है चाहे वो अमीर हो या गरीब। यह जरूरी है की इन्हें जल्द ले जल्द लोगों तक कैसे पहुंचाया जाता है। 

ये भी देखें – MP में जमकर हो रही PDS कालाबाजारी, आरोपी सहित 300 क्विंटल चावल किया बरामद

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!