अज्ञात वाहन की टक्कर से एक दर्जन गायों की मौत को लेकर धरने पर बैठे कम्प्यूटर बाबा

रायसेन। जिले के सेमरी खुर्द इलाके में सुल्‍तानपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्‍कर से करीब एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गई। राष्‍ट्रीय राजमार्ग-12 पर यह दुर्घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात घटित हई। सुबह जब लोगों ने हाइवे पर गायों के शव बिखरे हुए देखे, तब उन्‍हें घटना का पता चला। इसी मार्ग से गुजर रहे कम्प्यूटर बाबा ने जब यह दृश्‍य देखा तो वे अपने समर्थकों के साथ वहीं धरने पर बैठ गए। कंप्‍यूटर बाबा रायसेन से भोपाल की तरफ आ रहे थे। उन्‍होंने इस संदर्भ में ट्वीट भी किए और शिवराज सरकार को गोवंश की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर घेरा। कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि इसी जगह पर कुछ दिनों पहले भी हादसे में गायों की मौत हुई थीं। जब तक सरकार की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता, वे धरने से नहीं उठेंगे। गौमाता की ऐसी दुर्दशा नहीं देख सकते।

 

उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि है गौमाता काश तुम्हे भी होता वोट डालने का अधिकार तो शायद सरकार यह निर्लज्जता नहीं कर पाती। एनएच 12 सेमरी खुर्द सुल्तानपुर जिला रायसेन में गौमाता की इस दुर्दशा को देखकर कोई भी सनातनी का हृदय काप जाए। मध्यप्रदेश में गौमाता पर अत्याचार की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही है सरकार सो रही है और हिन्दू समाज रो रहा है। सरकार यदि अब भी नहीं जागी तो संत महात्मा और हिन्दू समाज इस निष्क्रिय निर्लज्ज सरकार को पलक झपकते उखाड़ फेकेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!