एमपी में कम्प्यूटर बाबा की कार ट्रॉले से भिड़ी, ड्राइवर घायल 

इंदौर। पूर्व सीएम कमल नाथ की सभा में शामिल होने जा रहे कंप्यूटर बाबा नामदेव दास त्यागी का वाहन इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में उन्में मामूली चोट आई है। हादसे के बाद घायल कंप्यूटर बाबा का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे इसे दुर्घटना नहीं साजिश बता रहे हैं। वे कह रहे हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए, यह जानबूझकर किया गया है। गाड़ी देखकर ही यह समझ आ जाएगा। हमको क्यों लोग परेशान कर रहे हैं, इसका पता लग जाएगा। हमारी गाड़ी के सामने अचानक गाड़ी आई है।

 

इंदौर इच्छापुर हाईवे पर झिरी गांव के पास सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे कम्प्यूटर बाबा की कार को एक ट्रॉले ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कम्प्यूटर बाबा तो बाल-बाल बच गए, लेकिन उनका ड्राइवर घायल हो गया। ड्राइवर को बुरहानपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है। कम्प्यूटर बाबा साधु-संतों के साथ बुरहानुपर जिले के धुलकोट गांव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में शामिल होने जा रहे थे।

 

बाबा के अनुसार- कार में उनके साथ पांच साधु-संत थे। कार के पीछे भी एक गाड़ी थी। उनकी कार को झिरी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रॉले ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाईवे पर भीड़ जमा हो गई। घबराहट के कारण कम्प्यूटर बाबा का बीपी बढ़ गया। वे सड़क पर ही लेट गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!