हेलीकॉप्टर हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत की मौत की पुष्टि ,PM मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक

नई दिल्ली। जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद सेना ने बिपिन रावत और उनकी पत्‍नी मधुलिका की मौत की पुष्टि की है उल्लेखनीय है कि बिपिन रावत की ससुराल गढ़ी सोहागपुर जिला शहडोल मध्य प्रदेश में है। उनकी पत्नी मधुलिका स्व. कुंवर मृगेन्द्र सिंह की पुत्री हैं जो रीवा राजघराने से संबंधित हैं। मधुलिका रावत के भाई यशवर्धन सिंह ने कहा कि सेना ने जनरल विपिन रावत के ससुराल वालों को दिल्ली बुलाया है। परिवार के लोग फ्लाइट से दिल्ली जा रहे हैं। भाई ने बताया कि कल दीदी ने बताया था कि किसी महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जा रहे हैं। यह नहीं बताया की कहां जा रहे हैं क्योंकि सेना के कार्यक्रमों को गोपनीय रखा जाता है।

 

तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में सेना का हेलिकाप्टर क्रैश हो जाने की खबर लोगों ने जब टेलीविजन पर देखी, तब से इस हादसे को लेकर सही स्थिति जानने की कोशिश कर रहे हैं। जनरल बिपिन रावत के साले यशवर्धन सिंह से जब उनके फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि दीदी और जीजाजी हेलिकाप्टर में सवार थे और वह हेलिकाप्टर क्रैश हो गया है। अभी तक इसके आगे की जानकारी नहीं मिल पा रही है। उनका कहना था कि लगातार हम भी संपर्क साध रहे हैं ताकि कोई पुख्ता जानकारी मिल सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!