ग्वालियर। आप अपने परिवार के साथ किसी हिल स्टेशन या कहीं और घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर ये जानकर आपको काफी झटका लग सकता है कि ग्वालियर से गुजरने वाली लंबी दूरी के ट्रेनों में फिलहाल 20 जून तक नो रूम की स्थिति बनी हुई है।
गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव काफी बढ़ा हुआ है। ग्वालियर से गुजरने वाली लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों में 20 जून तक क्षमता से 40 फीसदी तक ज्यादा टिकट बुक हैं। यात्रा के दिन तक वेटिंग टिकटों में बमुश्किल पांच से सात फीसद टिकट भी कंफर्म नहीं हो पा रहे हैं। इसके चलते वेटिंग टिकट वाले यात्री कोच में सीटों के नीचे फर्श पर बैठकर और गैलरी में लेटकर यात्रा करते नजर आ रहे हैं। कई तो टायलेट में खड़े-खड़े यात्रा करने को मजबूर रहे।
इस कारण महिलाओं और बच्चों को ज्यादा समस्या होती है। लंबी दूरी की ज्यादातर 22 कोच की ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के 10 से 12 कोच होते हैं। एक स्लीपर कोच में 72 सीट होती हैं। वर्तमान में स्लीपर कोच में 200-250 तक वेटिंग टिकट जारी किए जा रहे हैं। इसी तरह एसी थ्री में 100, एसी टू में 50 और फर्स्ट एसी में 20 तक वेटिंग टिकट जारी किए जा रहे हैं।