الرئيسية प्रदेश कमलनाथ पर बरसे कृषि मंत्री कमल पटेल बोले प्राइवेट लिमिटेड बनी कांग्रेस 

कमलनाथ पर बरसे कृषि मंत्री कमल पटेल बोले प्राइवेट लिमिटेड बनी कांग्रेस 

Congress became agriculture minister

भोपाल । कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे विधायकों को बिकाऊ कहने पर कृषि मंत्री कमल पटेल कमलनाथ पर बरस पड़े। कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ की प्राइवेट लिमिटेड बनी कांग्रेस में नेताओं का दम घुट रहा है इसलिए वह पार्टी छोड़ रहे हैं। कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ को इसकी भनक पहले ही लग चुकी थी इसलिए वह सदन में भी 35 करोड़ के ऑफर मिलने की बात कहकर दावा करने लगे थे कि उनके विधायक बिकाऊ नहीं हैं |

 

 

यह भी पढ़े : बुजुर्गो, दिव्यांगों और कोरोना मरीजों के लिए, जानिए क्या है मतदान की घर पहुंच सेवा  
 
 
लेकिन इसके बाद भी वह अपने विधायकों को रोक नहीं पाए इसलिये अब उन्हें बिकाऊ कहना शुरू कर दिया, कमल पटेल ने सवाल किया कि कमलनाथ क्या यह कह कहना चाहते हैं कि पूरी कांग्रेस बिकाऊ है, वह अपनी पार्टी का अपमान कर रहे हैं। मंत्री कमल पटेल ने फिर दोहराया कि कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं बचा है, कांग्रेस उद्योगपति कमलनाथ की प्राइवेट लिमिटेड बनकर रह गई है| 
 
इससे वहां जन प्रतिनिधियों का दम घुटने लगा और उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस अब पूरी तरह खत्म है, कांग्रेस के नेताओं को भी पता चल गया है कि प्रदेश में भाजपा का ही भविष्य है। कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस ने प्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों को ठगा है, कर्ज माफ नहीं करने से डिफॉल्टर हुए किसानों को संकट का सामना करना पड़ा, इन्हें सबक सिखाने का समय आ गया है।
 
 
उन्होंने लोगों से उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है जिससे प्रदेश के किसानों और आम जनता से धोखाधड़ी करने वाली कांग्रेस का पूरी तरह सफाया किया जा सके।

 
 
 
 
 
error: Content is protected !!
Exit mobile version