الرئيسيةप्रदेशकांग्रेस के कैंडिडेट ने एडीएम को सुनाई खरी खोटी, शिवराज से कही...

कांग्रेस के कैंडिडेट ने एडीएम को सुनाई खरी खोटी, शिवराज से कही ये बड़ी बात

खंडवा। खंडवा उपचुनाव की मतगणना के दौरान प्रशासन ने राउंड वार नतीजों का एलाउंस नहीं कराया गलत आंकड़े दिखाकर बीजेपी को 70 हजार की लीड बता दी। खबर लगी तो कांग्रेस कैंडिडेट का गुस्सा सांतवे आसमान पर चढ़ गया। 70 साल के ठाकुर राजनारायणसिंह की दहाड़ सुन आधे अफसर इकट्‌ठे हो गए।

 

 

एडीएम शंकरलाल सिंघाड़े को खरी-खोटी सुनाते हुए राजनारायणसिंह ने कहा, अति कर दी है आप लोगों ने, चम्मचगिरी की हद होती है भला ये कोई तरीका है। तुमको कायदे अनुसार राउंड एलाउंस कराना था, अब तुम सारे नाटक कर रहे हो। सुबह से क्या भांड जोत रहे थे, शिवराजसिंह तुमको फांसी पर चढ़ा देगा। मीडिया को भी बाहर कर दिया। हम बेवकूफ है क्या, अति कर दी है तुम लोगों ने। बीजेपी वाले तुमकों साेने की माला पहना देंगे। बाहर बैठे लोग सही नारे लगाते है। मुर्दाबाद के लायक है तुम्हारा प्रशासन।

 

इतने में कलेक्टर अनय द्विवेदी आए, राजनारायणसिंह ने कलेक्टर से कहा, हमने पूरी जिंदगी में ईमानदारी से प्रशासन का साथ दिया है। कलेक्टर ने कानून की दुहाई देकर मतगणना स्थल से बाहर जाने की हिदायत दी। आखिरी में मीडिया से चर्चा के दौरान राजनारायणसिंह ने कहा, ये लोकतंत्र नहीं तानाशाही है। सुबह से एलाउंस करना था, कलेक्टर से ताकत से बोला ताे कहा – आपकों बाहर कर देंगे। हम निर्वाचन आयोग से शिकायत करेंगे। यदि अलोकतांत्रिक काम होगा तो लोग विरोध करेंगे।

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!