इससे आरोपी नाराज हो गए और उन्होंने महिला पार्षद और उनके पति को अपशब्द कहने शुरू कर दिए। जब आरोपियों ने खुद को बीजेपी से जुड़ा बताया, तो दोनों ने खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपना परिचय दिया, लेकिन इसके बाद आरोपी और भी आक्रामक हो गए और चारों ने मिलकर पार्षद और उनके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। होटल स्टाफ ने बीच-बचाव किया, लेकिन आरोपी होटल में भीड़ होने का फायदा उठाकर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। आरोपियों ने रेस्टोरेंट के बाहर अपनी बाइक छोड़ी, जिसे पुलिस ने थाने ले जाकर कब्जे में लिया। बाद में महिला पार्षद अपने पति के साथ थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पार्षद के पति आकाश कुशवाह ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खाना खा रहे थे, जब पास की टेबल पर बैठे युवक-युवती अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे। उन्हें मना करने पर आरोपियों ने उनसे हाथापाई की। इसके बाद होटल के स्टाफ ने उन्हें अलग किया और करीब दस मिनट बाद आरोपी वहां से चले गए। बाद में पुलिस को सूचना दी गई और थाने में जाकर केस दर्ज कराया गया। पुलिस आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी है।