चुनाव परिणाम में मिली हार को लेकर कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत 

रीवा।रीवा के हनुमाना नगर पंचायत में पार्षद का चुनाव हार जाने से कांग्रेस प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हरिनारायण गुप्ता वार्ड क्रमांक 09 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। जिन्हें निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने 14 मतों से पराजित किया। हरिनारायण कांग्रेस पार्टी के हनुमना मंडल से अध्यक्ष भी थे। मतगणना समाप्त होते ही जैसे ही यह खबर मिली कि वे 14 मतों से चुनाव हार गए हैं तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।

 

 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है। बीजेपी सतना, बुरहानपुर और खंडवा में चुनाव जीत चुकी है। जबलपुर, छिंदवाड़ा और ग्वालियर में कांग्रेस आगे चल रही है। सिंगरौली में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है। इंदौर भोपाल और सागर में बीजेपी आगे चल रही है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!