G-LDSFEPM48Y

कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी ने सिर पर छलकाई शराब

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के वार्ड नम्बर 42 से कांग्रेस प्रत्याशी राजू स्वामी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। राजू स्वामी इस वीडियो में एक फिल्‍मी गाने पर नाचते हुए अपने ऊपर यूं शराब उड़ेल रहे हैं, जैसे वे नहा रहें हो। इस वीडियो के इंटरनेट मीडिया में आते ही कांग्रेस के लिए असहज स्थिति बन गई है। हालांकि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकते ने इसे भाजपा की ओछी राजनीति बताया है। वही भाजपा ने इसे जमकर भुनाने में जुटी है।

 

इंटरनेट मीडिया पर कांग्रेस प्रत्‍यासी का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसमें उन्हें अभी जिंदा हूं तो जी लेने दो भरी बरसात में पी लेने दो गाने पर नाचते हुए दिखाया गया है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक शख्स अपने हाथ में शराब की गिलास लेकर नाच रहा है तथा ऊपर से शराब को उड़ेल रहा है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कांग्रेस प्रत्याशी राजू स्वामी का है। पार्षद उपचुनाव के अंतर्गत मंगलवार को वोट डाले जा रहे हैं। वही 16 जून को मतगणना की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!