इंदौर। बिलकिस बानो केस में आरोपियों के जेल से बाहर आने पर स्वागत का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि इंदौर में एक नया ही मामला सामने आ गया। नगरीय निकाय चुनावों में इंदौर से पार्षद का चुनाव जीते राजू भदौरिया जमानत पर जेल से छूटे तो समर्थकों ने उनका स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों वाले दूध से किया। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला भी उनका स्वागत करने पहुंचे थे।
मामला इंदौर के वार्ड नंबर 22 का है। कांग्रेस ने राजू भदौरिया को टिकट दिया था। उनका सामना भाजपा के प्रत्याशी चंदू शिंदे से था। छह जुलाई को वोटिंग के दिन विवाद हुआ और भदौरिया पर शिंदे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा। उनके खिलाफ धारा 307 यानी जानलेवा हमले का केस दर्ज हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 13 जुलाई को राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार किया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था। 17 जुलाई को नतीजे आए, तब राजू भदौरिया जेल में थे। 24 अगस्त को उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई। राजू भदौरिया की रिहाई की खबर सुनकर जेल के बाहर उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। कांग्रस विधायक संजय शुक्ला भी उनके स्वागत को पहुंचे थे।
राजू भदौरिया के स्वागत के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे थे। उन्होंने वार्ड 22 तक उनका जुलूस निकाला। वार्ड में पहुंचते ही दूध से अभिषेक किया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। राजू भदौरिया ने कहा कि हर बात का हिसाब होगा। हमारा वक्त भी आएगा, तब हिसाब बराबर करेंगे।