ग्वालियर। रविवार को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने बयान में कहा, “कि मुझे पद और कुर्सी का कोई लालच नहीं हैं। अगर मुझे पद मोह होता तो, मैं पहले ही कांग्रेस पार्टी द्वारा ऑफर किया गया उप मुख्यमंत्री का पद ग्रहण कर लेता । मुझे पता है, की आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी प्रदेश को बहुत बुरी स्थिति में लाने वाली है। ये सब देखते हुए में उस पार्टी में नहीं रह सकता था।
इस बयान पर टिपण्णी करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा, कि कांग्रेस पार्टी द्वारा सिंधिया जी को उप मुख्यमंत्री का पद नहीं दिया गया था, ये सिर्फ एक अफवाह हैं। उन्होने सिंधिया जी के बयान को झूठा बताते हुए कहा की अगर सिंधिया जी को पद का लालच नहीं है , तो क्यों वे अपने समर्थको से पद के लिए प्रदर्शन कराते हैं। उनके समर्थक क्यों मांग कर रहे हैं ,कि उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जाए, और क्यों वो दबाब बना रहे थे कि तुलसी सिलावट को डिप्टी सीएम बनाया जाए।