भोपाल। नगरोदय कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने कहा कि शिवराज सरकार निकाय चुनाव को प्रभावित करने काम कर रहे हैं। चुनाव से पहले नगोरदय में बिल्कुल भी घोषणाएं नहीं होनी चाहिए। राज्य निर्वाचन आयोग को चाहिए कि सरकार की घोषणाओं पर प्रतिबंध लगाए।
कांग्रेस की आपत्ति पर बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बयान दिया। कहा कि मध्यप्रदेश को ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो 24 घंटे 365 दिन काम करता है। वहीं घोषणाओं से पहले ही कांग्रेस की घबराहट और बौखलाहट सामने आई है। आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के खिलाफ अच्छा ट्रेंड सेट हुआ है।
जीत का दावा करते हुए कहा कि विधानसभा उपचुनाव का उससे अच्छे परिणाम निकाय चुनाव में बीजेपी के पक्ष में आने वाले हैं।
करोड़ों की सौगात देंगे सीएम शिवराज
नगरोदय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शिवराज आज करोड़ों की सौगात देंगे। कार्यक्रम के तहत सीएम 3100 करोड़ के भूमिपूजन शिलान्यास करेंगे। वहीं पीएम आवास योजना की दूसरी क़िस्त, स्ट्रीट वेंडर को राशि खाते में डाली जाएगी।