الرئيسية प्रदेश ग्वालियर ग्वालियर में ज्ञापन देने से रोकने पर कांग्रेस नेत्रियों की पुलिस से...

ग्वालियर में ज्ञापन देने से रोकने पर कांग्रेस नेत्रियों की पुलिस से झूमाझटकी

gwalior

ग्वालियर | मध्यप्रदेश  में बढ़ते महिला अपराधाें के खिलाफ सीएम शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन देने पहुंची महिला कांग्रेस नेत्रियों के साथ पुलिस की झूमाझटकी हो गई। ये महिलाएं फूलबाग मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में ज्ञापन देने पहुंची थीं लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया इस बात पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूचि गुप्ता बिफर पड़ीं और उनका पुलिसकर्मियों से विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर पुलिस अपनी कस्टडी में सभी महिला नेताओं को लेकर एयरपोर्ट पहुंची और खुद की सुरक्षा में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिलाया।

वहीं फूलबाग मैदान में शासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किए जाने से नाराज क्षेत्रीय विधायक डॉ. सतीश सिकरवार अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए और पुलिस द्वारा रोके जाने पर उन्होंने धरना शुरू कर दिया। इसमें पूर्व मंत्री लाखन सिंह भी शामिल हुए। कार्यक्रम खत्म होने पर दोनों विधायकों ने सीएम को ज्ञापन दिया। उधर सिटी सेंटर चौराहे पर सीएम को काले झंडे दिखाने के लिए खड़े एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया और दिनभर विश्वविद्यालय थाने में बैठाकर रखा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version