तेलंगाना: प्रदेश में कांग्रेस को सोमवार को दो बड़े झटके लगे हैं। दरअसल एक ओर अभिनेत्री से राजनेता बनीं विजयशांति ने कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम लिया है तो वहीं दूसरी ओर AICC मेंबर और तेलंगाना कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गुडुर नारायण रेड्डी ने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया गया कि गुडुर नारायण रेड्डी प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष थे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है।
सोनिया गांधी को लिखे इस्तीफा पत्र में गुडुर नारायण रेड्डी ने लिखा है कि उन्होंनें साल 1981 से एक छात्र नेता के तौर पर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। आज तक पार्टी की सेवा का मौका मिला इसके लिए आभार। लेकिन अब पार्टी को अलविदा कहने का वक्त आ गया है।
इससे पहले तेलंगाना में अभिनेत्री से राजनेता बनीं विजयशांति ने भी कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज भाजपा की सदस्यता ले ली है।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप
Recent Comments