G-LDSFEPM48Y

प्रदेश में कांग्रेस का आरोप ‘सिंह’ को किया जा रहा टारगेट, बीजेपी ने कही ये बात 

भोपाल | मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कई जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले पर राजनीति गरमा गई है कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने इन तबादलों को एक जाति विशेष से जोड़ दिया है|

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, वो ‘सिंह’ हैं. बता दें कि जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनके नाम राकेश सिंह, जितेंद्र सिंह, राजेश सिंह और वाहिनी सिंह हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सिंह को टारगेट किया जा रहा है सलूजा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जान लें कि सिंह इज किंग सलूजा ने मुख्यमंत्री पर जानबूझकर ऐसा करने का आरोप लगाया|

वहीं कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है पार्टी ने कहा है कि सिंह हो या ब्राह्मण, दलित हो या कोई भी…जाति देखकर तबादले नहीं किए गए हैं भाजपा का कहना है कि जिन्होंने बेहतर काम नहीं किया और जिनका वर्किंग परफॉर्मेंस खराब है उनके तबादले हुए हैं|

बता दें कि सोमवार को गुना जिले के एसपी राजेश सिंह, निवाड़ी एसपी वाहिनी सिंह के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं साथ ही नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह, बैतूल जिले के कलेक्टर राकेश सिंह के साथ ही गुना की सीएसपी नेहा पच्चीसिया को भी हटाया गया है सीएम ने सख्त लहजे में कहा था कि जो परफॉर्म नहीं करेगा तो उसे अधिकार नहीं है कि वह इन पदों पर रहकर काम करें|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!