कांग्रेस नेता गोविंद सिंह बीजेपी पर कसा तंज सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बच रही 

ग्वालियर। तीन दिन के विधानसभा सत्र आयोजित होने पर पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने आपत्ति जताई है। गोविंद सिंह ने कहा है कि 3 दिन में जन समस्याओं में सुनवाई नहीं हो सकती। एक दिन तो सप्लीमेंट्री बजट में ही चला जाएगा। कोरोना संकट, किसान समस्या और बेरोजगारी समस्या पर चर्चा होनी है। लेकिन सरकार समय कम देकर अपनी जिम्मेदारियों से बच रही है सरकार। 

 
 
गोविंद सिंह ने नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर कहा है कि मैं किसी दौड़ में नहीं हूं, लेकिन कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं नहीं बनूं तो यह उनकी मर्जी है। वहीं अपने खिलाफ लाए गए निंदा प्रस्ताव पर भी बयाना दिया है। कहा है कि जिला अध्यक्ष सर्व शक्तिमान है उसके पास अधिकार होंगे तभी उन्होंने ऐसा किया है।
 
 मैं पार्टी आलाकमान से मिलकर अपनी बात कहूंगा। मैं पार्टी के अंदर की बात मीडिया में नहीं लाना चाहता हूं।आपको बता दें कि भिंड जिला अध्यक्ष राम बघेल ने निंदा प्रस्ताव लाया है और डॉक्टर गोविंद सिंह पर भितरघात के आरोप लगाए हैं।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!