ग्वालियर। ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जुबानी हमला किया है। उन्होंने दो दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जबलपुर आगमन पर सिंधिया द्वारा उनको बिस्किट सर्व करते हुए जारी हुए फोटो पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। नेता प्रतिपक्ष बोले हैं कि कांग्रेस में सिंधिया श्रीमंत थे अब भाजपा में उन्हें कैटरिंग का काम मिला है। बधाई देते हैं भाजपा ने सिंधिया को महराजा से साधारण इंसान बना दिया। सिंधिया समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर भी वह जमकर बरसे हैं। बोले हैं कि बिजली की हालत क्या है यह आज सभी जानते हैं।
भिंड से भोपाल के लिए रवाना होने से पहले ग्वालियर स्टेशन पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए हैं। यहां उन्होंने सिंधिया के हाल ही में चर्चित हुए जेपी नड्डा को बिस्किट परोसते हुए फोटो पर चुटकी ली है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का कहना है कि उनको भाजपा में कैटरिंग का काम मिलने पर बधाई दी है। इसके अलावा वह भोपाल रवाना होने से पहले सिंधिया समर्थक व प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पर काफी बरसे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश की हालत बिजली में खराब है। गोहद चौराहा पर पिछले पांच दिन से बिजली नहीं है। लोग गर्मी और बिजली न होने से परेशान हैं। सवाल प्रदेश में बिजली संकट का है, लेकिन ऊर्जा मंत्री महाराष्ट्र और राजस्थान की बात कर रहे हैं। क्या कभी वह गए हैं वहां कभी। उन्होंने कुछ भी बोलना है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने यह भी कहा कि प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भाजपा में जाने के बाद झूठ बोलने की ट्रेनिंग ले ली है। यदि बिजली नहीं है तो उसे स्वीकार करें। व्यवस्था करने में असफल हैं तो मान लें। पर यहां वहां अन्य राज्यों के हालातों का जिक्र कर बहाने बाजी न करें। विद्युत के मामले में सरकार असफल हो चुकी है। बिजली संकट को लेकर श्वेत पत्र जारी करे सरकार। जनता ने आपको यहां सत्ता सौंपी है लेकिन आप मुंबई, राजस्थान की बात कर रहे हैं। उन्हें ज्यादा शौक है तो राजस्थान चले जाएं।
डॉक्टर गोविंद सिंह ने अरुण यादव की कोयला यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि मैं उनकी यात्रा में खुशी से शामिल होऊंगा, क्योंकि वह अरुण यादव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और नेक काम के लिए कोयला यात्रा निकाल रहे हैं। नगरी निकाय चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कांग्रेस की जीत का किया दावा कहा नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस रणनीति बना रही है उसे हम आपसे उजागर नहीं करेंगे लेकिन हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे।