ग्वालिय :से कांग्रेस विधायक ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोला हमला । उन्होंने सोशल मीडिया के फेसबुक, ट्वीटर प्लेटफार्म पर सिंधिया के फोटो के साथ गुमशुदा की तलाश, लापता नाम से पोस्ट किया है। साथ ही यह लिखा है कि “मत ढूंढ़ो इन्हें संकट के समय प्रदेश में, सिंधिया अपने निजी काम से हैं विदेश में” इसके अलावा वह लिख रहे हैं कि अभी चुनाव थोड़े ही है। जब चुनाव आएंगे तो ग्वालियर की जनता उनका परिवार हो जाएगी। इस पोस्ट को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, CM शिवराज सिंह, पूर्व CM कमलनाथ व अन्य बड़े राजनेताओं को टैग किया है। इस पोस्ट के बाद से शहर में सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
कोरोना आपदा में संक्रमण से मौत के मामलों को छुपाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने केन्द्र से लेकर राज्य स्तर पर भाजपा को घेरने का काम शुरू कर दिया है। एक दिन पहले राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर ट्वीट कर आरोप लगाया था। इसी कड़ी में शनिवार सुबह ग्वालियर के कांग्रेस विधायक व कमलनाथ के करीबी प्रवीण पाठक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर सीधा हमला बोल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कई कटाक्ष किए हैं।
मत ढूंढो इन्हें संकट के समय मध्य प्रदेश में,
सिंधिया जी अपने निजी कार्यों से हैं विदेश में ।।
अपने शहर में जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा,
इनका कारवाँ तभी यहाँ आएगा ।
आप तो बैठिए दुबई,जनता है भरोसे राम के,
अभी चुनाव थोड़ी है अभी आम लोग आपके क्या काम के।@ChouhanShivraj @digvijaya_28 pic.twitter.com/WSevX2qVDp— Praveen Pathak (@PRAVEENPATHAK13) May 29, 2021
Recent Comments