जबलपुर। जबलपुर में कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई। वह बेटी को परेशान करने वाले आरोपी को समझाने पहुंचा था, तभी उसने अपने पिता और दोस्त के साथ मिलकर पेट और कमर में चाकू से कई वार कर दिए। घटना मांडवा बस्ती टेंडर-2 की है। गोरखपुर (जबलपुर) थाना पुलिस ने आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। गोरखपुर थाना प्रभारी बृजभान सिंह के मुताबिक बृजमोहन नगर रामपुर निवासी बसंत पटेल (38) घर में किराने की दुकान चलाता था। वह कांग्रेस का मंडल अध्यक्ष था। उसके पड़ोस में रहने वाला नमन उर्फ अभिषेक पटेल (18) अकसर उसकी 14 साल की बेटी से बात करता था। परेशान करने के भी आरोप हैं। बसंत ने नमन को टोका था और उसके घरवालों से भी शिकायत की थी।
बुधवार रात 11.30 बजे कांग्रेस नेता अपने दोस्त दीपक कोल के साथ मोहल्ले में बर्थडे पार्टी में गया था। दीपक वहां खाना खाने लगा। बसंत कुछ आगे दुर्गा मंदिर तक चला गया। वहां उसने आरोपी नमन को समझाने के लिए बुलाया था। कुछ देर बाद उसे बसंत की चीख सुनाई दी। दीपक दौड़कर पहुंचा तो नमन, उसका पिता राजाराम पटेल (45) और दोस्त आदित्य साहू (19) उस पर चाकू से वार कर रहे हैं। दीपक के मुताबिक बसंत पर हमला होते देख वह उसके घरवालों को बुलाने पहुंचा। हम मौके पर पहुंचे तो बसंत लहूलुहान पड़ा था। तीनों आरोपी भाग निकले। बसंत को मेडिकल कॉलेज लेकर भागे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
गोरखपुर पुलिस, लार्डगंज टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। गोरखपुर पुलिस ने मामले में आरोपी राजाराम और उसके बेटे नमन उर्फ अभिषेक पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, उसका दोस्त आदि उर्फ आदित्य साहू फरार है। गोरखपुर थाना प्रभारी बृजभान सिंह के मुताबिक 11 बजे ही वे वहां से गश्त कर लौटे थे। इसके थोड़ी देर बाद ये वारदात हो गई।बसंत परिवार का इकलौता बेटा था। सामाजिक तौर पर वह काफी एक्टिव रहता था। कांग्रेस विधायक तरुण भनोत और नगर अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू के साथ की कई तस्वीरें उसके सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट हैं। पिता केदार पटेल गार्ड की नौकरी करते हैं। परिवार में मां सरोज पटेल, पत्नी आरती उर्फ वर्षा, बेटा साहिल (16) और बेटी शालिनी (14) है। बेटा 10वीं और बेटी 9वीं में पढ़ती है।