G-LDSFEPM48Y

गृह मंत्री नरोत्तम के संग कांग्रेस नेता की मुलाकात, राजनीतिक हलचल तेज

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले विरोधी दल के नेताओं के साथ बैठक या मुलाकात से सियासी हलचल तेज हो जाती है। ऐसा ही घटनाक्रम सोमवार को भोपाल में हुआ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने उनके निवास पर पहुंचे। यह खबर जैसे ही राजनीतिक गलियारे में आई तो हलचल तेज हो गई। कयास लगाए जाने लगे कि क्या अजय सिंह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता अजय सिंह ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से फोन पर मिलने का समय लिया था। वे शाम को उनसे मिलने चार इमली स्थित आवास पर पहुंचे थे। दोनों नेताओं की करीब 40 मिनट बंद कमरे में बातचीत हुई। इसके बाद दोनों ने मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दिया। इस बारे में गृह मंत्री से पूछा तो उन्होंने कहा कि अजय सिंह सौजन्य भेंट करने आए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!