الرئيسية होम कांग्रेस नेता के भतीजे की हत्या , MLA ने किया थाने का...

कांग्रेस नेता के भतीजे की हत्या , MLA ने किया थाने का घेराव

CONGRES

रायपुर। राजधानी रायपुर के खमतरई से कांग्रेसी पार्षद अंजली विभार के भतीजे जतिन कुमार राय की लाश सूटकेस में मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच तो शुरू कर दी है लेकिन मामला रानीतिक होने से तूल पकड़ता जा रहा है।

घटना मामले की सूचना पर विधायक सत्यनारायण शर्मा, महापौर एजाज ढेबर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित कांग्रेसियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात थाने का घेराव कर दिया। वहीं शाम खमतराई रहवासियों ने भी जमकर हंगामा किया।

प्रदर्शनकारी थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर थाने के सामने धरने पर बैठ गए। जब महापौर ने आश्वासन उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब कहीं जाकर प्रदर्शनकारी वहां से हटे। दरअसल WRS कालोनी निवासी आशीष राय ने 10 तारीख को खमतराई थाने में जतिन के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी

तिन नौ फरवरी को दोपहर ढाई बजे घर से निकला था। छठवें दिन 15 किलोमीटर दूर खम्हारडीह थाना क्षेत्र के एक कुएं में सूटकेस में बंद उसकी लाश मिली। पुलिस ने हत्या के पांच संदेहियों की पहचान कर ली है। शुरुआती जांच में ये जानकारी सामने आई है कि पैसे का लेन-देन और विवाद मौत का कारण बना|

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

error: Content is protected !!
Exit mobile version