18.6 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

सोनिया गांधी से ED द्वारा पूछताछ करने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने दिया मौन धरना

Must read

ग्वालियर। केंद्र सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का अपने विरोधियों के प्रति इस्तेमाल करने पर कांग्रेस ने ग्वालियर में मौन धरना दिया। फूल बाग स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के नजदीक जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा इस मौन धरने का आयोजन किया गया था ।जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे कांग्रेसी नेताओं ने अपनी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी को बीमारी के बावजूद एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी ईडी द्वारा पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित करने पर गहरा आक्रोश जाहिर किया है।

 

आपको बात दे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस नेशनल हेराल्ड मामले को सुप्रीम कोर्ट भी खारिज कर चुका है और नेशनल हेराल्ड के मामले में श्रीमती सोनिया गांधी और उनके परिवार को क्लीन चिट दे चुका है उसी मामले में केंद्र सरकार द्वारा जबरन ईडी के जरिए श्रीमती सोनिया गांधी को घसीटा जा रहा है। उनसे गुरुवार को 2 घंटे पूछताछ हुई जबकि वे कोरोना संक्रमित हैं। अब 25 जुलाई को उन्हें फिर पूछताछ के नाम पर बुलाया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा की केंद्र सरकार ऐसी महिला को प्रताड़ित करने की कोशिश कर रही है जो प्रधानमंत्री जैसे पद को ठुकरा कर सिर्फ संगठन तक ही सीमित रहीं।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब-जब कांग्रेस के ऊपर अत्याचार बढा़ है तो वो और ज्यादा ताकतवर होकर उभरी है इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार को आगाह किया है कि वह अपनी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके विरोधियों को दबाने की कोशिश नहीं करे।देश की जनता सब समझ रही है और वक्त आने पर इसका माकूल जवाब भी देगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!