कांग्रेस नेता की पत्नी के साथ लोगों ने की मारपीट

रतलाम। मकान खाली कराने के लिए रतलाम जिले के आलोट नगर के रानीपुरा में कुछ लोगों द्वारा कांग्रेस नेता प्रकाश जांगलवा के घर में घुसकर उनकी पत्नी से मारपीट की गई। घर का सामान बाहर फेंक दिया गया। प्रकाश जांगलवा जब घर पहुंचे तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपितों वहां से भाग निकले।

 

मकान धर्मचंद्र जैन निवासी ग्राम शेरपुरखुर्द का बताया जाता है। कांग्रेस नेता प्रकाश जांगलवा करीब 12 वर्ष से उक्त मकान में किराए से रह रहे हैं। जैन मकान खाली कराना चाहते हैं। इसे लेकर विवाद की स्थिति बन रही है। प्रकाश जांगलवा की पत्नी राजश्री जांगलवा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह वह घर पर थी, उनके पति दूध लेने बाजार गए हुए थे। तभी धर्मचंद्र जैन का पुत्र पवन जैन निवासी शेरपुरखुर्द, उसकी पत्नी रानू जैन, मां राजल जैन, भारत धाकड़ व अन्य लोग घर में घुस आए व उनका मोबाइल फोन ले लिया।

 

 

इसके बाद तिजोरी, दो अलमारी, ड्रेसिंग टेबल व अन्य सामान घर से बाहर फेंक दिया। उनके साथ मारपीट की गई व पवन ने चाकू दिखाकर डराया। इसी बीच पति प्रकाश जांगलवा पहुंचे तो उनसे भी हाथापाई कर उनका मोबाइल ले लिया। शोर सुनकर आसपास के लोग आए व बीच-बचाव किया। आरोपित धमकाते हुए चले गए। वो कार व ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर आए थे। उनके घर में रखी एक थैली में से 24 हजार रुपये व चार किलो चांदी के जेवर गायब हो गए जो नहीं मिले। थाना प्रभारी बीएल भाभर ने बताया कि मकान का प्रकरण न्यायालय में चल रहा है।

 

 

 

आज घर में घुसकर मारपीट करने व सामान फेंकने की सूचना मिली थी। पुलिस दल मौके पर भेजा था। दोनों पक्षों को थाने लाया गया है। आरोपित पवन जैन पुत्र धर्मचंद्र जैन, उसकी पत्नी रानू जैन, राजल जैन पत्नी धर्मचंद्र जैन, भारत धाकड़ पुत्र मोहन धाकड़ निवासी ग्राम शेरपुर खुर्द व अन्य के खिलाफ भादंवि की धारा 452, 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। सीसीटीवी कैमरे चेक कर पता किया जाएगा कि और आरोपित कौन है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। राजश्री जांगलवा ने रुपये व जेवर गायब होने की जानकारी भी दी है, उसके संबंध में विस्तृत जांच की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!