21.3 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

सीएम शिवराज का कांग्रेस ने वायरल किया ये वीडियो

Must read

भोपाल। उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनावी घमासान मचा है। इसको लेकर मध्यप्रदेश की राजनीति भी गरमाई हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बीजेपी के लिए उत्तराखंड में कैंपेन कर रहे हैं। इस बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वय नरेंद्र सलूजा ने मुख्यमंत्री शिवराज का एक वीडियो गुरुवार रात सोशल मीडिया पर जारी किया, इससे सरगर्मी तेज हो गई है। इस वीडियो में सीएम शिवराज उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के चुनावी माहौल को लेकर चर्चा करते दिख रहे हैं।

यहां शिवराज से किसी ने पूछा कि आप उत्तराखंड गए, वहां का बताओ क्या रहामें शिवराज ने कहा कि मुझे तो लगता है कि यूपी में कोई संदेह नहीं है। उत्तराखंड में भी बीजेपी है। थोड़ा मुकाबला है। यह कहते हुए उन्होंने किसी को इस चर्चा को रिकॉर्ड करते हुए देखा और उसे बंद करने का इशारा किया।

 

सीएम शिवराज के इस वीडियो को सलूजा ने ट्वीट करते हुए तंज कसा और लिखा कि ‘कृपया मोबाइल बंद कीजिए… मामाजी उत्तराखंड में भाजपा की स्थिति की सच्चाई बता रहे हैं… कह रहे हैं कि यूपी में संदेह नहीं, लेकिन उत्तराखंड में… प्रतिक्रिया से ही परिणाम समझा जा सकता है… मोबाइल बंद होने के बाद तो मामाजी ने सभी को उत्तराखंड का परिणाम भी बता दिया। यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। सीएम शिवराज नर्मदा जयंती पर अपने गांव जैत पहुंचे थे। इस दौरान वे कुछ लोगों से चर्चा कर रहे थे। इसको लेकर सलूजा का कहना है कि सीएम शिवराज उत्तराखंड की सच्चाई बता रहे हैं। वे वहां हो आए हैं। वहां जनसंपर्क कर आए हैं। उनकी सभाओं में 100-100 लोग नहीं आए हैं। इसलिए परिणाम बता रहे हैं।

 

सलूजा ने कहा कि शिवराज यूपी की तो जीत बता रहे हैं। उत्तराखंड की जीत क्यों नहीं बता रहे हैं। वे यहां मुकाबला क्यों बता रहे हैं। साथ ही कहा कि शिवराज वहां की सच्चाई बता रहे हैं। भाजपा की हालत पतली है। समझा जा सकता है कि उत्तराखंड के परिणाम शिवराज खुद बता रहे हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!