18.1 C
Bhopal
Tuesday, November 19, 2024

KRH में 36 पलंग पर 90 बच्चे देख कांग्रेस विधायक नाराज, व्यवस्था दुरुस्त करने जमकर प्रबंधन पर बरसे

Must read

ग्वालियर। शहर के दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने अचानक कमलाराजा अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया है इस दौरान वह बच्चों के आईसीयू में हालात को जानने पहुंचे, तो वहां कांग्रेस विधायक को एक पलंग पर 4 बच्चों का इलाज होते देख नाराजगी जाहिर की और बच्चों के इलाज की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ से कहा। वही अस्पताल में जगह-जगह फैली गंदगी के लिए संबंधित कंपनी के अधिकारियों को भी फटकार लगाई।

निरीक्षण में नर्सिंग स्टाफ की कमी और गंदगी मिली…

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक सोमवार को अचानक कमला राजा अस्पताल पहुंचे थे जहां पर उन्होंने बच्चों के आईसीयू में पहुंच कर वहां के हालात जानने का प्रयास किया तो देखा कि आईसीयू में उपलब्ध कुल 36 बेड पर 90 बच्चे भर्ती यह गए थे। हालत यह थी कि एक एक बिस्तर पर 4-4 बच्चे भर्ती थे। आईसीयू की दयनीय और दर्दनाक स्थिति देखकर विधायक पाठक ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ से व्यवस्थाएं तुरंत दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। आईसीयू में नर्सिंग स्टाफ की भी बहुत कमी देखने को मिली है। कांग्रेस विधायक के पूछने पर वहां मौजूद डॉ. अजय गौड़ ने बताया, कि नियमों के अनुसार एक वेंटिलेटर पर एक नर्स और आईसीयू के अन्य पलंगों पर दो पलंग पर एक नर्स होना चाहिए, लेकिन वर्तमान में यहां पर केवल एक समय में 3 नर्स ड्यूटी कर रही हैं।

विधायक ने जल्दी व्यवस्थाओं को सुधारने की कही बात…

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, कि वर्तमान में कोरोना के साथ-साथ ड़ेंगू और अन्य संक्रामक बीमारियों का दौर चल रहा है। ऐसे में अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं है और अस्पताल प्रबंधन भी इन्हें लेकर गंभीर नहीं है। यह बड़े ही दुख की बात है। अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री और संबंधित मंत्री से बात कर निवेदन करेंगे।

जेएएच प्रबंधन की सफाई…

कमलाराजा अस्पताल में एक पलंग पर चार चार बच्चे और नर्सिंग स्टाफ की कमी से लेकर अस्पताल परिसर में जगह-जगह फैली गंदगी पर कांग्रेस विधायक की ओर से सवाल उठाए जाने पर जयारोग्य अस्पताल समूह के अधीक्षक डॉ धाकड़ ने कहा है, कि हमने शासन को इस बारे में अवगत करा दिया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!