कार्यक्रम में न बुलाने से कांग्रेस विधायक नाराज, प्रभारी मंत्री का रोका काफिला

डिंडोरी। कांग्रेस विधायक (Congress MLA) एवं पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम की अपेक्षा करना जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव को विधायक के विरोध का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस विधायक व कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री के आगमन पर उनके काफिले को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया है। हालांकि इस दौरान पुलिस ने काले झंडे दिखा रहे कांग्रेसियों को तुरंत हिरासत में ले लिया है और उन्हें सड़क से हटाया गया, तब कहीं जाकर प्रभारी मंत्री का काफिला वहां से गुजर पाया। इस दौरान कांग्रेस विधायक ने पुलिस की कार्रवाई को बर्बरता पूर्वक बताया है।

ये भी पढ़े : खंडवा BJP विधायक देवेंद्र वर्मा की गाड़ी पलटी, बड़ा हादसा होने से टला

दरअसल यह पूरा बवाल प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव के डिंडोरी आगमन पर रहंगी में नवीन आदर्श महाविद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है। डिंडोरी के कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम का आरोप है कि उन्हें ना तो कार्यक्रम की जानकारी दी गई है और ना ही उन्हें प्रभारी मंत्री से मिलने दिया गया है। इसलिए उन्होंने प्रभारी मंत्री यादव के काफिले को रोककर विरोध जताया है। हालांकि प्रभारी मंत्री का काफिला रुकते ही पुलिस ने तुरंत ही विधायक और उनके समर्थकों को सड़क से हटाया और काफिले को रवाना किया।

ये भी पढ़े : शराब ठेकेदारों की मनमानी, विभाग के आदेश के बाद भी MRP से अधिक महंगी बेच रहे शराब

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!