आगर । विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक विपिन वानखेड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विधायक थाने में टीआई के साथ तीखी नोक झोंक करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं वायरल वीडियो पर कई लोगों ने इसे दादागिरी बताया है। दरअसल उपचुनाव समाप्त होने के साथ ही विद्युत वितरण कंपनी वसूली के लिए सख्त हो गई है।
इसे लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है। कांग्रेस का कहना है कि इस समय जब किसान खेतों में फसल को पानी पिला रहे है उसी समय में विद्युत कंपनी के अधिकारी बकायादार किसानों की पानी की मोटरें जब्त करने लगे। इसी का विरोध बडौद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम सिंह तंवर ने किया तो विद्युत कंपनी के जेई किरार ने बडौद थाने में शासकीय कार्य मे बाधा का मुकदमा दर्ज करवा दिया। यही नही बड़ौद पुलिस भी 4 गाड़ियों में फोर्स भरकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को गिरफ्तार करने पहुंच गई।
इसकी जानकारी लगने के बाद विधायक विपिन वानखेड़े समर्थकों के साथ बड़ौद थाने पर पहुंचे। पुलिस पर भाजपा की दलाली कर दबाव में कार्यवाही करने का आरोप लगाया। इस बीच थाना प्रभारी जेएस मंडलोई और विधायक के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिस तरह की भाषा का उपयोग दोनों तरफ से हो रहा था उसकी राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरो पर है, इस बहस और तू तू मैं मैं के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहे हैं।