कांग्रेस विधायक ने अटेंडरों को अपने हाथों से किया भोजन वितरण

ग्वालियर। कहां जाता है,कि दुखी आदमी की सेवा भगवान की सेवा के बराबर होती है। ग्वालियर पूर्व विधानसभा से विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ऐसे ही जननायक हैं, जो कोरोना महामारी संकट के समय संक्रमण से जूझ रहे मरीजों के परिजनों की सेवा करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने पिछले 1 महीने से चलित वाहन में “आप की रसोई” नाम से निशुल्क भोजन व्यवस्था संचालित करवा रखी है।

जो प्रतिदिन जयारोग्य अस्पताल, कमलाराजा अस्पताल एवं जिला अस्पताल मुरार परिसर में पहुंचकर करीब 1500 मरीजो के अटेंडरों को निशुल्क भोजन वितरण करती है। विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार ने आज “आपकी रसोई” को एक महीना पूरा होने और इसके समापन पर मरीजों के अटेंडरों के लिए स्पेशल खाना बनवाकर जयारोग्य अस्पताल परिसर में पहुंचकर अपने हाथों से दूरदराज से अपने मरीज का इलाज कराने आए अटेंडरों को वितरण किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!