Home एमपी समाचार ‘कोरोना मरीजों के लिए कांग्रेस विधायक एम्बुलेंस खरीदकर अस्पतालों को दें’...

‘कोरोना मरीजों के लिए कांग्रेस विधायक एम्बुलेंस खरीदकर अस्पतालों को दें’ AICC के निर्देश के बाद कमलनाथ करेंगे चर्चा

kamalnath

भोपाल । मध्यप्रदेश कोरोना को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई है। कांग्रेस विधायक किस तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं। इसकी जानकारी लेंगे। वहीं विधायकों के क्षेत्रों में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे।बता दें कि AICC ने कांग्रेस विधायकों को कोरोना मरीजों की मदद के लिए 2 एम्बुलेंस खरीदकर अस्पतालों को देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही मरीजों को कोरोना किट देने, वैक्सीनेशन में लोगों की मदद करने और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

कांग्रेस नेता सैयद जाफर ने सीएम शिवराज का जताया आभार

कांग्रेस नेता सैयद जाफर ने CM शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है। संविदा कर्मचारी आंगनवाड़ी को कोरोना योध्दा योजना में शामिल किए जाने को लेकर सीएम का कांग्रेस नेता ने आभार माना है। सैयद जाफर ने ट्वीट कर योजना में शामिल करने पर बधाई दी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version