कांग्रेस विधायक ने दी सिंधिया को नसीहत, बोले- अपने पिता की तरह कांग्रेस-भाजपा को छोड़कर विकास के लिए करें काम महाराज

ग्वालियर। कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय मुरार में ऑक्सीजन प्लांट व 20 बिस्तरीय आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) का लोकार्पण एवं सीटी स्कैन मशीन की स्थापना के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भरे मंच से बार-बार श्रीमंत महाराज व ग्वालियर की लाडले एवं हम सब के चहेते कहकर संबोधन करने से ग्वालियर की सियासत को गरमा दिया है। कांग्रेस विधायक ने मंच से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से ग्वालियर के विकास की इच्छा जताई है। इस मौके पर कांग्रेस विधायक ने उनके पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के द्वारा किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि उनके मन में ना कांग्रेस थी, ना बीजेपी थी। उनके मन में सिर्फ ग्वालियर की जनता का प्रेम था और ग्वालियर की जनता की सेवा करने का काम वे ताउम्र करते रहे।

 

दरअसल ग्वालियर जिला चिकित्सालय मुरार में ऑक्सीजन प्लांट व 20 बिस्तरीय आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) का लोकार्पण एवं सीटी स्कैन मशीन की स्थापना के लिए भूमिपूजन किया गया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही इस मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और भाजपा नेता मौजूद थे।

 

 

 

कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा के कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार भी आमंत्रण पर पहुंचे थे। लेकिन जब कांग्रेस विधायक का मंच से संबोधन शुरू हुआ तो एक बार को ऐसा लगा कि मानो कोई बीजेपी नेता बोल रहा है। उन्होंने अपने पूरे संबोधन में केंद्रीय मंत्री सिंधिया को खुले मंच से कई बार श्रीमंत महाराज कहा तो कई बार उन्हें ग्वालियर के लाडले और हम सबके चहेते कहकर पुकारा।

 

इसके साथ ही कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने मंच से कहा, मेरी कोई चाह नहीं है कि मेरा नाम शिला पट्टिका पर लिखा जाए। लेकिन मेरी इच्छा है श्रीमंत महाराज की ग्वालियर का विकास होना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर देखते हुए उन्होंने कहा, कि श्रीमंत जैसे ग्वालियर के विकास में स्वर्गवासी महाराज माधवराव सिंधिया जी ने चार चांद लगाए थे। चाहे ग्वालियर में स्कूल शिक्षा हो, केंद्र की शिक्षा हो, कॉलेज हो इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृतिकरण हो या फिर मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र को डेवलप करने का कार्य हो, यह सब श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी ने किया। वह ग्वालियर के लाडले थे और उनके मन में ना कांग्रेस थी ना बीजेपी थी। उनके मन में जनता का प्रेम था और वे ग्वालियर की सेवा करने का काम ताउम्र करते रहे। हम चाहते हैं, कि आप भी उसी तरह कांग्रेस भाजपा छोड़कर ग्वालियर का विकास करें हम आपके साथ हैं।

 

कार्यक्रम खत्म होने के बाद कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार के संबोधन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस वीडियो को सुनने के बाद अपने ही तरीके से इसका अलग अलग मतलब निकाल रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!